चलो आज मै आपको एक नया बिज़नेस आईडिया बताता हु जिसे आप सूरत में स्टार्ट कर सकते है |
मुंबई में जिस तरह वडापाव फेमस है उसी तरह Chinese भेल भी बोहत लोग पसंद करते है । आप इसी बिज़नेस को सूरत में स्टार्ट कर सकते है |
Business Details
- Investment: 10,000 – 40,000 Rs.
- Risk: 0 Risk to Low Risk
- Earning: Rs.25,000 – Rs.50,000 Per Month
मै आपको पहले बतादू यह वह Chinese भेल नहीं है जो सूप, Chinese की लारी पर मिलती है ।
मुंबई की यह Chinese Bhel बिलकुल ही अलग होती है जो की सूरत में मैंने ना के बराबर देखि है | तो आप इसे स्टार्ट करके First Mover Advantage ले सकते है |
Complete Business Plan
सबसे पहले आप मुंबई में बोरीवली स्टेशन जायेंगे वहा आपको स्टेशन पर या किसी कॉलेज के आसपास इस तरह की Chinese Bhel की लारी मिल जाएगी। आप चाहो तो उनका वीडियो बनालो |
देखो वह कैसे बनाते है और सिख लो |
आपके लिए मैंने एक वीडियो ढूंढ निकाला है ….
सच कहु तो यह बोहत ही अच्छी भेल लगती है । मुंबई में इसे 10 या 15 रूपये में बेचते है, आप सूरत में इसे Rs. 20 में बेच सकते है |
एक बार इसे बनाना सिख़लो फिर आप सूरत के फेमस Places जैसे :
- College के आसपास
- Garden के आसपास
- इस्कॉन मंदिर के आसपास
- Vesu में
- City में
इन Area में छोटा रोड साइड स्टॉल लगा सकते है |
शुरुआत में कम लागत में स्टार्ट करे फिर धीरे धीरे बढ़ाते चले जाये |
आप चाहो तो इंस्टाग्राम पर इसे प्रमोट कर शुरुआती ग्राहक ला सकते हो जिससे आपको जल्द से जल्द फायदा होने लगे |
बाकि आप अपना दिमाग लगाओ और कुछ नया सोचो… कुछ पूछना है तो कमेंट में पुछलो मै आपको जरूर रिप्लाई दुगा |
मैंने और भी बिज़नेस Ideas शेयर किये है उसे भी जरूर पढ़े |