Mumbai Style Chinese Bhel Business Idea in Surat (Full Plan) in Hindi

By Surat Spotlight Team

Updated on:

Mumbai Chinese Bhel Business Idea in Surat

Share with Friends & Family -

4.5/5 - (2 votes) Vote Now

चलो आज मै आपको एक नया बिज़नेस आईडिया बताता हु जिसे आप सूरत में स्टार्ट कर सकते है |

मुंबई में जिस तरह वडापाव फेमस है उसी तरह Chinese भेल भी बोहत लोग पसंद करते है । आप इसी बिज़नेस को सूरत में स्टार्ट कर सकते है |

Business Details

  • Investment: 10,000 – 40,000 Rs.
  • Risk: 0 Risk to Low Risk
  • Earning: Rs.25,000 – Rs.50,000 Per Month

मै आपको पहले बतादू यह वह Chinese भेल नहीं है जो सूप, Chinese की लारी पर मिलती है ।

मुंबई की यह Chinese Bhel बिलकुल ही अलग होती है जो की सूरत में मैंने ना के बराबर देखि है | तो आप इसे स्टार्ट करके First Mover Advantage ले सकते है |

Complete Business Plan

सबसे पहले आप मुंबई में बोरीवली स्टेशन जायेंगे वहा आपको स्टेशन पर या किसी कॉलेज के आसपास इस तरह की Chinese Bhel की लारी मिल जाएगी। आप चाहो तो उनका वीडियो बनालो |

देखो वह कैसे बनाते है और सिख लो |

आपके लिए मैंने एक वीडियो ढूंढ निकाला है ….

सच कहु तो यह बोहत ही अच्छी भेल लगती है । मुंबई में इसे 10 या 15 रूपये में बेचते है, आप सूरत में इसे Rs. 20 में बेच सकते है |

एक बार इसे बनाना सिख़लो फिर आप सूरत के फेमस Places जैसे :

  • College के आसपास
  • Garden के आसपास
  • इस्कॉन मंदिर के आसपास
  • Vesu में
  • City में

इन Area में छोटा रोड साइड स्टॉल लगा सकते है |

शुरुआत में कम लागत में स्टार्ट करे फिर धीरे धीरे बढ़ाते चले जाये |

See also  Pani Puri Business Idea in Surat (Complete Breakdown) | पानीपुरी बिज़नेस सूरत में

आप चाहो तो इंस्टाग्राम पर इसे प्रमोट कर शुरुआती ग्राहक ला सकते हो जिससे आपको जल्द से जल्द फायदा होने लगे |

बाकि आप अपना दिमाग लगाओ और कुछ नया सोचो… कुछ पूछना है तो कमेंट में पुछलो मै आपको जरूर रिप्लाई दुगा |

मैंने और भी बिज़नेस Ideas शेयर किये है उसे भी जरूर पढ़े |

Share with Friends & Family :

Related Posts

Clothing Business Idea in Surat (Low to Zero Investment) | साड़ी, सूट, लहंगे का बिज़नेस सूरत में

Pani Puri Business Idea in Surat (Complete Breakdown) | पानीपुरी बिज़नेस सूरत में

Surat Spotlight Team

Leave a Comment