Clothing Business Idea in Surat (Low to Zero Investment) | साड़ी, सूट, लहंगे का बिज़नेस सूरत में

By Surat Spotlight Team

Updated on:

Clothing Business Idea Surat

Share with Friends & Family -

5/5 - (1 vote) Vote Now

चलो आज मै आपको एक और बिज़नेसस आईडिया बताता हु ।

सच कहु तो यह बिज़नेस आईडिया कही लोग पहले से कर रहे है जिसमे बिना कोई इन्वेस्टमेंट के आप बढ़िया बिज़नेस बना सकते है |

What’s the Business?

  • Type : Clothing
  • Sell : Saree, Suit, Lehenga, Dress etc
  • Investment : Rs.5000-10000 only
  • Risk: Low to Medium
  • Margin: Double margin
  • Earning Potential: Very High

सबसे पहले आपको सूरत के पॉपुलर मार्किट जैसे की …

  • Old Bombay Market 
  • Millenium Textile Market
  • New Textile Market
  • Raghukul Textile Market
  • Global Textile Market
  • AVADH Textile Market
  • Universal Textile Market

में विजिट करना है जहा आपको साड़ी, सूट, लहंगे, ड्रेस के मैन्युफैक्चरर मिल जायेंगे | उनके Telegram & Whatsapp Group / Broadcast होते है उनमे आपको जुड़ जाना है |

मैन्युफैक्चरर आपको डेली अपडेट देते रहेंगे। जैसे की मॉडल शूट के फोटोज, प्रोडक्ट का डिस्क्रिप्शन, प्राइस इत्यादि |

तो आपको करीब ३-६ महीने तक देखना है की कोनसे मैन्युफैक्चरर के प्रोडक्ट Unique & Best है जो फ़िलहाल मार्किट में बोहत कम मिल रहे है |

आपको बढ़िया बढ़िया कलेक्शन वाले मैन्युफैक्चरर से कनेक्ट रहना है।

अब आपको बढ़िया मैन्युफैक्चरर मिल गया जिनके प्रोडक्ट्स जैसे की साड़ी, सूट, लहंगे आप बेचने वाला है..

लेकिन कहा? बताता हु…

How to Sell & Earn?

सबसे बढ़िया तरीका है की आप अपनी एक Website बनवाले जहा आप इन प्रोडक्ट्स को बेचेंगे । सच कहु तो यह एक बोहत ही बढ़िया तरीका है |

आप एक डिजिटल मार्केटर भी Hire कर सकते है या फिर फेसबुक पर आपको वेबसाइट डिज़ाइनर मिल जायेगा जो आपको Rs.5000 के आसपास बनाकर दे देगा |

See also  Pani Puri Business Idea in Surat (Complete Breakdown) | पानीपुरी बिज़नेस सूरत में

एक अच्छा सा ब्रांड नेम सोचकर एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाकर सभी प्रोडक्ट्स को वहा लिस्ट कर दे |

फिर आप अपनी ब्रांड के सोशल मीडिया पेज जैसे Facebook, Instagram, Twitter, Youtube भी बनाएंगे | जो भी आप वेबसाइट पर डालेंगे वह आप इन सभी सोशल मीडिया पर प्रमोट करेंगे |

ताकि सोशल मीडिया से लोग हमारी वेबसाइट पर आये और माल ख़रीदे |

अगर आप वेबसाइट का SEO अच्छे से करेंगे तो आपको सक्सेस जल्द मिल सकती है |

अगर आपको वेबसाइट नहीं बनानी तो आप सोशल मीडिया पर प्रमोट करके भी बिज़नेस ला सकते है | लेकिन वेबसाइट एक बढ़िया तरीका है जिस से आप अपनी ब्रांड बना सकते है ।

आप चाहो तो Youtube, Instagram, Facebook पर प्रोडक्ट रिव्यु का वीडियो बनाकर डिस्क्रिप्शन में अपना Whatsapp नंबर दे कर भी आर्डर ला सकते है |

आप मानो या न मानो मेने सूरत के कही नामचीन बिज़नेस की पोल खोलदी है क्योकि बोहत सारे लोग Already यह कर रहे है ।

Future Plans

जैसे जैसे आपको Success मिलती जाये आप अपने खुदके प्रोडक्ट्स बनाकर बेच सकते है |

मै इसी तरह और भी बिज़नेस आइडियाज शेयर करते रहुगा तो वेबसाइट को याद जरूर करलेना |

Share with Friends & Family :

Related Posts

Mumbai Style Chinese Bhel Business Idea in Surat (Full Plan) in Hindi

Pani Puri Business Idea in Surat (Complete Breakdown) | पानीपुरी बिज़नेस सूरत में

Surat Spotlight Team

Leave a Comment