आज मै आपको एक बढ़िया बिज़नेस Idea शेयर करने जा रहा हु जो आप सूरत में आसानी से कर सकते है |
सच कहु तो इस बिज़नेस की सूरत में डिमांड दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है और जब बात स्वाद की आये तो कुछ लोग ही है जो ग्राहक को पूरी तरह संतुस्ट कर रहे है |
मै बात कर रहा हु – Mumbai Style Panipuri Business in Surat.
वैसे आपको बताने की जरुरत नहीं की सूरत में लड़किया पानीपुरी की कितनी बड़ी शौक़ीन है। जहा देखो वहा पानीपुरी की भीड़ नज़र आती है |
लेकिन सच कहु तो मुंबई की पानीपुरी का स्वाद सूरत में मिलने वाली पानीपुरी से कही गुना अच्छा होता है | मै करीब १५ साल मुंबई रह चूका हु इस लिए यह बता रहा हु |
Business Breakdown
आप सबसे पहले सूरत से मुंबई जायेंगे, बोरीवली मै मिलने वाली २-३ फेमस पानीपुरी को आप चखेंगे और जानेगे उनका स्वाद कैसा है |
बस फिर आप घर आकर Youtube पर उसे बनाना सीखेंगे। जब आप पूरी तरह सिख जायेंगे फिर अपने बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए आप रेडी हो चुके हो |
बस फिर आप अच्छी खासी भीड़ वाला एरिया ढूंढो जहा कोई पानीपूरी वाला न हो या फिर कम हो … बस वही अपनी छोटी सी दुकान लगा सकते है |
Investment
- Rs.20,000 to 50,000
Risk
- Low Risk
अगर आपकी बनायीं पानीपुरी सचमे मुंबई स्टाइल हुई तो लोग उसे जरूर पसंद करेंगे और जब पसंद करेंगे तो आपका बिज़नेस चलना ही है।
Best Area
- Varachha
- Katargam
- Vesu
- City
- Chowk & more
Future Plans
जैसे जैसे बिज़नेस बड़ा होता जाये आप दहीपुरी, रगड़ा पेटिस जोकि मुंबई में फेमस है वह भी बनाना शुरू कर सकते है ।
मैंने बोहत कम समय में आईडिया शेयर किया है बाकि आप इसमें थोड़ा और रिसर्च कर ज्यादा जान सकते है |
मैं इसी तरह और भी Business आईडिया शेयर करते रहुगा तो वेबसाइट को याद रख लीजियेगा |